Bigg Boss 13 Episode 60 Sneak Peek 2 | 23 Dec 2019: 'वीकेंड का वार' के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक बार फिर लड़ते नज़र आते हैं. सिद्धार्थ ने रश्मि को लड़ाई के दौरान कई बातें कही थीं, जिसका ज़िक्र रश्मि सलमान खान (Salman Khan) के सामने करती हैं. हालांकि इसमें आरती सिंह (Arti Singh), रश्मि का सपोर्ट नहीं करती हैं. इस बात से रश्मि नाराज़ हो जाती हैं. इस पर आरती कहती हैं कि वो अपने दो दोस्तों में से किसी के भी खिलाफ बोलना नहीं चाहतीं. इस पर रश्मि, आरती को Cheap कह देती हैं. इसके बाद आरती भी भड़क जाती हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.